Page 06 सोमवार 20 अप्रैल 2020 – इंदौर
11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
पानीपत। हरियाणा में सोमवार को कोरोना से जुड़ा एक नया मामला आया है, इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 238 पहंच गई है। इनमें से 101 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं। सोमवार को 11 मरीजों को छुट्टी दी गई। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम के मरीज हैं, यहां से 9 और सोनीपत व जींद से 1-1 मरीज ठीक हआ है। वहीं पंचकूला में एक जमाती पॉजिटिव मिला है, जो हिमाचल में जमात लगाकर पहंचा था। हरियाणा में संक्रमित जमातियों की कुल संख्या भी 133 पहुंच गई है। सिरमौर जिले में जमात लगाकर आया था पंचकूला पंचकूला में सोमवार को एक और जमाती में कोरोना पॉजिटिव होने की पष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव जमाती हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जमात लगाकर आया था। प्रशासन ने सिरमौर जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। कोरोनाग्रस्त 20 वर्षीय युवक पंचकूला के नालागढ़-बद्दी रोड स्थित नवांनगर गांव का रहने वाला है। अभी तक कोरोनाग्रस्त सभी जमाती राजस्थान के सीकर में जमात लगाकर आये थे। जबकि यह कोरोना पॉजिटिव जमाती हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में पिछले महीने जमात लगाकर आया था। कोरोनाग्रस्त जमाती पंचकूला के मौली गांव में बने जवाहर नवोदय क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा था। हरियाणा में 133 पहुंचा जमातियों का कुल आंकड़ा प्रदेश में मिले कुल संक्रमित में से जमातियों की संख्या 133 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले के हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 31, फरीदाबाद में 23, गुरुग्राम में 15, अम्बाला में 5, पंचकूला में 7, यमुनागर में तीन, भिवानी में 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है। यह सभी मरकज से लौटे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया था। प्रदेश में अब ये है संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 238 पहंच गयासबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं। फरीदाबाद में 42, गुरुग्राम में 36, पलवल में 34, पंचकूला में 18, अम्बाला में 11, सोनीपत में 7, करनाल में 6, पानीपत में 5, सिरसा चार, यमुनानगर व भिवानी में 3-3, कैथल, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक और फतेहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ-साथ मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा हुआ है। उनके समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 251 बनता है। 101 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर हरियाणा में अब कुल 101 मरीज ठीक हो गए हैं। इसमें फरीदाबाद में 20, गुरुग्राम में 26, पलवल में 17, नूह में 8, करनाल में 5, पानीपत, सिरसा में चार, यमुनानगर और अम्बाला में तीन-तीन, पंचकूला, जींद, भिवानी, सोनीपत में दो-दो मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद में एक-एक मरीज ठीक हुआ है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 115 बनता है।
शादी करके लौट रहे नवविवाहित जोड़े का पुलिस ने स्वागत किया
मोगा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। सड़कों से लोग गायब हैं। ऐसे में एक युवक की ओर से शादी करके अपनी नई नवेली दुल्हन को बाइक पर बैठाकर अपने घर लाया गया। सड़क पर चलने और शादी करवाने को लेकर युवक की ओर से परमीशन ली गई थी। उधर, पुलिस की ओर से चौक पर नव विवाहित जोड़े का स्वागत किया गया और केक काट कर शादी की शुभकामनाएं दी गईं।
19 अप्रैल के दिन शादी के बंधन में बंधे कस्बा बाघापुराना के गांव राजेयाना के कृष्ण सिंह और फिरोजपुर के शहजादी गांव की रहने वाली मनजीत कौर के लिए हमेशा यादगार रहेगा। घर के मात्र 5 सदस्यों के बीच शादी करने वाले कृष्ण कुमार का बाघापुराना पुलिस की ओर से स्वागत किया गया। गांव लंज्ञेयाना से बाइक पर पत्नी को लेकर आ रहे कृष्ण सिंह को चार पुलिसकर्मियों ने दो बाइक पर एस्कॉर्ट किया। जबकि मेन चौक पर दोनों का वेडिंग केक कटवाने के लिए एसपी (एच) रतन सिंह बराड़, डीएसपी बाघापुराना रविंदर सिंह और थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह धालीवाल पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे। मेन शहीद भगत सिंह चौक में पहुंचते ही नवविवाहित जोड़े का तालियों के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद केक कटवाकर शुभ इच्छाओं समेत घर तक एस्कॉर्ट किया गया। इस संबंध में कृष्ण सिंह ने कहा कि वह मजदूरी करता है। 19 अप्रैल को उसकी शादी तय हुई थी। कप! के मद्दनेजर वह 5 परिवार वालों के साथ शहजादी गांव में शादी करने गया था। उसने स्वागत में जुटे सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
शटर काटते पकड़ा गया चोर निकला कोरोना संक्रमित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार रात हरिपर्वत थाना क्षेत्र में पकड़ा गया एक चोर कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे एक दुकान का शटर काटते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने उसका टेस्ट कराया तो वह कोरोना से संक्रमित मिला। चोर को पकड़ने वाले सिपाही और चालक को क्वारैटाइन कर दिया गया है। दरअसल, हरिपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट स्थित एक दुकान का मालिक ने सीसीटीवी पर एक युवक को दुकान का ताला तोड़ते हुए देखा था। उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह शाह मार्केट में एक दुकान पर काम करता है। वह वजीरपुरा का रहने वाला है। वजीरपुरा हॉटस्पॉट है। उसे खांसी भी आ रही थी। संदिग्ध मानकर पुलिस ने उसका टेस्ट कराया। रविवार रात आई 14 लोगों की रिपोर्ट में चोर का नाम भी शामिल है। थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए। केजीएमयू ने बताया कि दो लखनऊ और 10 आगरा में नए मरीज मिले हैं। इसके बाद आगरा में संक्रमितों की संख्या 250 पहुंच चुकी है। 50 जनपदों में अब तक 1100 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैंजिनमें 781 लोग तब्लीगी जमात के हैं। राहत की बात है कि अब तक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह कुल 966 एक्टिव केस हैं। इससे पहले रविवार देर रात तक 125 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
भोपाल में 9 दिन की बच्ची पॉजिटिव
भोपाल। राजधानी में 9 दिन की एक मासूम कोराना पॉजिटिव पाई गई है। उसे यह संक्रमण जन्म के क्षणों में ही मिल गया था। आंख खोलने के साथ ही उसका सामना कोरोना से हआक्योंकि मां का सिजेरियन कर उसे इस दुनिया में लाने वाली चार में से एक डॉक्टर संक्रमित थीबच्ची अब मां के आंचल की छांव में ही बीमारी से लड रही है। मां को कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है। सुल्तानिया अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक बरखेड़ी में रहने वाली प्रसूता को 6-7 अप्रैल की दरमियानी रात डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था। इसका इलाज पहले से इसी अस्पताल की डॉ. भारती परिहार द्वारा किया जा रहा था। 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रसूता को सिजेरियन इसकी डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। ऑपरेशन में तीन डॉक्टर शामिल थीं। इनमें एक जूनियर डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई
आशंका जताई जा रही है कि ऑपरेशन के वक्त मौजूद जनियर डॉक्टर से बच्ची को संक्रमण हआ होगा। हालांकि इसकी पष्टि नहीं हई है। बच्ची के रिश्तेदार ने बताया कि 16 अप्रैल को अस्पताल में टांके कटवाने बुलाया गया था। इस दौरान कोरोना टेस्ट के लिए बच्ची और मां के सैंपल लिए
दिल्ली के बाद हैदराबाद में फूड डिलीवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव
हैदराबाद। नामपल्ली में रहने वाला एक फूड डिलीवरी बॉय रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पुलिस के मुताबिक, उसके पिता दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। इसके बाद युवक के पूरे परिवार को क्वारैटाइन कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी करने वाले में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया था। ___पुलिस ने बताया कि नामपल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाला एक युवक करीब एक साल से ऑनलाइन फूड कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। उसके पिता निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। वे भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए पाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल के पहले हफ्ते में फूड डिलीवरी बॉय का नमूना भी लिया गया और शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पूरे परिवार को क्वारैटाइन कर दिया गया है। अधिकारी यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस लड़के ने कहां-कहां खाने की डिलीवरी की है। अभी तक 25 लोगों का पता चला है, लेकिन यह संख्या बढ़ भी सकती है। अधिकारियों को आशका है कि संक्रामक की सख्या बढ़ भी सकती है I