04 सोमवार 23 मार्च 2020 – इंदौर
कोरोनावायरस के खतरे के बीच जापान पहंची मशाल 121 दिन तक चलने वाली रिले की शरुआत फकशिमा से होगी
खेल डेस्क। कोरोनावायरस के खतरे के बीच शुक्रवार को चार्टर्ड फ्लाइट से ओलिंपिक मशाल जापान पहंचीं। मियागी प्रांत के मतशृषिमा एयरबेस पर टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के प्रमुख योशिरो मोरी ने इसकी अगवानी की। 121 दिन तक चलने वाली मशाल रिले की शुरुआत 2011 की सुनामी के दौरान बर्बाद हुए फुकुशिमा से होगी। यहां के परमाणु संयंत्र को 2011 में काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, 9 साल में स्थिति काफी बदल चुकी है। दुनिया को यही दिखाने के लिए जापान ने टॉर्च रिले की शुरुआत इसी शहर से करने का फैसला किया।
फुकुशिमा के बाद रैली देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी। हालांकि, इसमें लोगों के शामिल होने पर रोक हैलेकिन दर्शक इसे सड़क किनारे खड़े होकर देख सकते हैं। हालांकि, भीड़ बढ़ने पर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। ग्रीस में ओलिंपिक मशाल रैली के दौरान इतनी भीड़ जुट रही थी कि इसे रद्द करना पड़ा था। इस बीच, टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी ने साफ किया है कि मशाल थामने वालों का इवेंट से पहले स्वास्थ्य परीक्षण होगा। टोक्यो 2020 के सीईओ तोशियो मुटो ने कहा कि गेम्स से पहले ओलिंपियन आईओसी के उस बयान पर ओलिंपिक मशाल का देश में आना बड़ा ऐतराज जता चुके हैं, जिसमें उसने कहा आयोजन था। हमारे लिए यह अहम था था कि फिलहाल खेलों को टालने या रद्द कि हम किसी भी कीमत पर इसका जैसे बड़े फैसले का समय नहीं हैइसमें । कीमत पर इसका जैसे बड़े फैसले का समय नहीं है। इसमें आयोजन करें। लेकिन मौजूदा हालात में ताजा नाम जापान ओलिंपिक कमेटी के कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा। चीफ सदस्य काओरी यामागुची का नाम ऑर्गेनाइजर योशिरो मोरी ने कहा कि शामिल है। उन्होंने एक अखबार को दिएपहले इस समारोह में 200 बच्चे आने इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा हालात में वाले थे। लेकिन सेहत को ध्यान में रखते टोक्यो ओलिंपिक को टाल देना चाहिए। हए हमने उन्हें शामिल नहीं करने का क्योंकि वायरस की वजह से खेल फैसला किया। ओलिंपिक की लौ जापान टूर्नामेंट, क्वालिफाइंग इवेंट और ट्रेनिंग आने के बाद भी गेम्स पर संकट के कैम्प रद्द हो चुके हैं। ऐसे में एथलीट्स इन खेलों के लिए तैयार नहीं है।
पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता हुआ - साइना नेहवाल
खेल डेस्क। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने खेल प्रशासकों पर आरोप लगाया गया कि वह पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं। उन्होंने ट्विट कर यह बात कही। साइना ने कहा कि कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद भी इंग्लैंड में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप हुई। मुझे एक बात समझ में आ रही है कि खिलाड़ियों की भावनाओं और बेहतरी की बजाए खेल प्रशासकों ने पैसों को तरजीह दी। पिछले हफ्ते भी साइना समेत कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट कराने को लेकर वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। तब साइना ने कहा था कि मैं हैरान हूं कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जाने जा रही हैं। तब बीडब्ल्यूएफ कैसे टूर्नामेंट करा रहा है। साइना के अलावा पूर्व वल्ड नबर-8 डनमाक क हन्स क्रिश्चियन न भा इस फसल पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कुछ टूर्नामेंट हो रहे हैं, जबकि कई रद्द कर दिए गए। ओलिंपिक का साल होने के कारण क्वालिफायर भी चल रहे हैं। खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं या तो वह अपने या आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालें।
कोरोना की वजह से टली हाथी मेरे साथी और 'अनुपमा' की रिलीज डेट
बॉलीवुड डेस्क। फिल्म हाथी मेरे साथी के मेकर्स ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामले देखते हए फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी हाल ही में फैंस को दी गई हैइस फिल्म में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हसैन मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म पहले 2 अप्रेल को रिलीज की जाने वाली थी
हाल ही में इरोस इंटरनेशनल के इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया गया है, इरोस इंटरनेशनल हमेशा अपने दर्शकों की रुचि को सबसे आगे रखता आया है। 19 कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद हाथी मेरे साथी फिल्म रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही एक नई रिलीज डेट के साथ वापस लौटेंगे स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें।
हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी के रहने वाले स्थानों पर कब्ज़ा करने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या नाम से रिलीज़ होगी इसे इरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और प्रभु सोलमन ने फिल्म का निर्देशन किया है फिल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी आगामी शो अनुपमा 16 मार्च से ऑन एयर होने वाला था जिसे अब बाद की तारीख में लॉन्च किया जाएगा। कोरोनावायरस के कारण कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हए नेटवर्क ने ऑनएयर लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया
ओलिंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी ट्रेनिंग कैम्प टाले गए
कोरोनावायरस के कारण खेल मंत्रालय ने मंगलवार को ओलिंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी ट्रेनिंग कैम्प टालने का फैसला किया है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेंटर्स भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि, यह अस्थायी फैसला है। जैसे ही हालात सुधरेंगे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दोबारा शरू हो जाएगा। कुछ दिन पहले ही सरकार ने ट्रेनिंग और खेल टूर्नामेंट को लेकर दो एडवायजरी जारी की थीइसमें यह कहा गया था कि जो खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफायर इवेंट या टेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं। वे इसे जारी रख सकते हैं। वहीं, देश में भी खेल प्रतियोगिताओं पर पाबंदी नहीं है, बशर्ते इसमें दर्शकों की एंट्री बैन रहे। तय शेड्यूल के मुताबिक 20 मार्च से इंडियन ग्रां प्री सीरीज कराएगा। यह टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन के लिए अहम इवेंट है।